Abohar: नशा लील गया एक और जिंदगी, नशे की ओवरडोज बनी मौत का कारण, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Abohar

मामा-भांजे पर चिट्टा देने के आरोप

अबोहर। पंजाब के नशा आए दिन जिंदगी पर हावी हो रहा है। अबोहर शहर में एक युवक की नशे (drug) की ओवरडोज से मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने आर्य नगर निवासी मामा-भांजे पर उसे चिट्टे की ओवरडोज देने के आरोप लगाए हैं। थाना सिटी टू पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि नगर थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने की।

मामा-भांजे से था पैसे का लेनदेन

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नई आबादी गली नंबर 2 बड़ी पौड़ी निवासी 28 वर्षीय मृतक साजन कुमार के रूप में हुई है। उसके पिता विजय सेठी ने बताया कि उनके बेटे ने आर्य नगर निवासी मामा-भांजा से पैसे लेने थे। बीती रात वह उनसे पास पैसे लेने गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो वह उसके पीछे गया। रास्ते में साजन बेसुध हालत में पड़ा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि विजय के अनुसार, साजन की मौत हो चुकी थी। मामा-भांजा आर्य नगर में चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं। पुलिस और मोहल्ला वासियों को पता है, लेकिन कोई उन पर कार्रवाई नहीं करता है। साजन की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

डेढ़ साल पहले शादी, 2 महीने की बेटी

मृतक के पिता ने विजय ने बताया कि साजन की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और वह 2 महीने की बच्ची का पिता था। उसकी पत्नी मायके गई थी। वह उसे मायके से लेने जाने वाला था। मृतक साजन की मां ने रोते हुए कहा कि वह रात को उसके लिए खाना परोस रही थी, तभी वह कह कर गया कि मां मैं कुछ मिनटों में वापस आकर खाना खाता हूं, लेकिन उसे क्या पता कि साजन वापिस नहीं लौटेगा।

मौके पर पहुंचे पार्षद ठाकर दास सिवान के बेटे ने बताया कि परिवार ने जिन मामा-भांजे पर साजन को नशे की ओवरडोज देने के आरोप लगाए गए हैं, वह मोहल्ले में नशा बेचने का कारोबार करते हैं। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली है। उन्होंने भी पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।