देश में 8,833 से घटकर 8,93,592 रह गये कोरोना के सक्रिय मामले

Corona in India

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान 8, 833 मामले कम हुए जिससे यह संख्या 8,93,592 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 78,365 लोग हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59.06,069 हो गयी है। इसी अवधि में 70,496 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 69,06,152 हो गया है।

देश में पिछले रविवार से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 964 मरीजों की मौत होने के बाद देश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,93,592 है। देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 12.94 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.52 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.54 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,538 कम होकर 2,42,438 रह गये हैं, जबकि 358 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गयी है। इस दौरान 15,575 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,12015 हो गयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।