सम्मान: अभिनंदन के वतन लौटने की खुशी में बीसीसीआई ने उनके नाम की जर्सी जारी की

Abhinanda Varthaman

विंग कमांडर के जज्बे, बहादुरी और हौसले को खेल जगत का सलाम

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात पाकिस्तान से सकुशल लौट आए। इस मौके पर (Abhinanda Varthaman) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की जर्सी वाली एक तस्वीर जारी की। इस पर विंग कमांडर अभिनंदन और नंबर 1 लिखा है। बीसीसीआई ने ऐसी जर्सी अभिनंदन के सम्मान में जारी की है। बीसीसीआई ने जर्सी वाली तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की। उसने लिखा, ‘वेलकम होम अभिनंदन। आप आकाश में राज करते हैं और आप हमारे दिलों पर राज करते हैं। आपका साहस और गौरव टीम इंडिया की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।’ इस तरह से अभिनंदन को सम्मान देने पर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की सराहना हो रही है। उससे इस जर्सी को अभिनंदन को सौंपने की अपील की गई है।

चार शब्दों से बहुत बड़ा आपका साहस : सचिन

बीसीसीआई के अलावा अन्य मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ट्वीट कर अभिनंदन के स्वदेश लौटने का स्वागत किया है। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘एक हीरो इन चार शब्दों से कहीं बड़ा होता है। आपका साहस और नि:स्वार्थ भाव, हमारा हीरो हमें खुद पर भरोसा करना सिखाता है। वेलकम होम अभिनंदन।’

आपको सलाम : विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘सच्चे हीरो, आपको सलाम करता हूं। जय हिंद।’ भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन का स्केच पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘हमें आप पर गर्व है। आपकी योग्यता, पराक्रम और साहस को सलाम करता हूं। वेलकम बैक अभिनंदन। हम आपसे प्यार है और आपके कारण हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।