राजस्थान में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party will not contest Lok Sabha elections in Rajasthan

पिछले पांच वर्ष में देश के हर नागरिक पर 25 हजार 251 रुपये का कर्ज हो गया

जयपुर (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आप के प्रदेशाध्यक्ष राम पाल जाट ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पार्टी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल राज्य में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि देश के हालात गंभीर हैं। देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सत्ता से हटाने के लिये आम आदमी पार्टी राजस्थान में विपक्षी दलों के मजबूत प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

जाट ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की नीतियों से बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है। किसान, छोटे व्यापारियों की आय घट गई है। देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। मोदी सरकार ने किसानों की आय दुुगुनी करने का वायदा किया था, लेकिन खेती से सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत बढ़ने से किसानों की आय और घटी है। फसल बीमा का लाभ किसानों की बजाये बीमा कम्पनयों को ही हुआ है। पिछले पांच वर्ष में देश के हर नागरिक पर 25 हजार 251 रुपये का कर्ज हो गया, जबकि विश्व बैंक का कर्जा भी 49 प्रतिशत बढ़ गया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।