मलोट : रक्तदान कैंप में 4200 यूनिट रक्त एकत्रित

Blood Donation Camp

2 से 13 नवंबर तक लगाया गया रक्तदान कैंप | Blood Donation Camp

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सोशल वर्कर एसो. पंजाब द्वारा सुलतानपुरी लोधी में पहली (Blood Donation Camp) पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 33वां रक्तदान कैंप 2 नवंबर से 13 नवंबर तक लगाया गया। जानकारी देते प्रधान मुरशमिंदर सिंह, उप प्रधान दविंदर बुटर, सुखचैन सिंह, आकाशदीप सिंह, दविंदर सिंह गोरा व सुखदीप सिंह ने बताया कि 12 दिन तक चले इस रक्तदान कैंप में एडवोकेट हरप्रीत संधु, नरेन्द्र सिंह, कैबिनट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, मैंबर पार्लियामैंट रवनीत बिट्टू, मैंबर पार्लियामैंट जसबीर गिल व विद्यायक नवतेज बैंस ने भी कैंप में शिरकत की।

रक्तदान कैंप में 30 ब्लॅड बैंक की टीमों ने लिया हिस्सा

  • 12 दिन तक चले इस रक्तदान कैंप में 30 ब्लॅड बैंक की टीमों ने हिस्सा लिया
  • 4200 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया।
  • इस अवसर पर श्रद्धालुओं में रक्तदान करने में पूरा उत्साह मिला।
  • उल्लेखनीय है कि सोशल वर्कर एसो. पंजाब मलोट के युवाओं द्वारा गठित किया हुआ है
  • जोकि थैलीसीमिया की बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए पूरे पंजाब में रक्तदान कैंप लगाते हैं,
  • जिसकी गणमान्यों द्वारा भी भरपूर प्रशंसा की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।