चीन में फंसे 300 पाकिस्तानी सोमवार को लौटेंगे स्वदेश

Pakistani

चीन के ग्वांगझू हवाई अड्डे पर फंसे 200 से अधिक पाकिस्तानी(Pakistani)

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के ग्वांगझू हवाई अड्डे पर फंसे 200 से अधिक पाकिस्तानी (Pakistani),सोमवार रात शाहीन एयरलाइन की उड़ान से अपने देश में लौट सकते हैं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) और उड़ान कंपनी के बीच 1.5 अरब रुपये की बकाया राशि के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद शाहीन एयरलाइन की उड़ान को 29 जुलाई को अचानक रद्द कर देने से करीब 300 पाकिस्तानी ग्वांगझू हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन एयरलाइन का विमान चीन के हवाई अड्डे पर सुबह ही पहुंचा है और यह फंसे हुए यात्रियों को लेकर रात को लाहौर लौटेगा। रिपोर्ट के अनुसार, आव्रजन अधिकारियों से यात्रियों को पहले ही अनुमति (क्लीयरेंस) मिल गई है। शाहीन एयरलाइन ने लोगों को निकालने के लिए रविवार को ही अपना विमान भेजने का फैसला लिया था।

इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि यात्रियों को वापस लाने के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) अपना एक विमान भेज रहा है। पहले शाहीन एयरलाइन ने फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए पीआईए से सहयोग मांगा था, लेकिन अब शाहीन एयरलाइन ही अपना विमान भेजेगी। बढ़ते ऋण के कारण सीएए ने कुछ दिनों पहले ही हज की उड़ानों को छोड़कर शाहीन एयरलाइंस की अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।