सरसा के रोड़ी गांव में तबलीगी जमाती महिला मिली कोरोना संक्रमित

Coronavirus

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा के रोड़ी गांव में करीब 45 वषीर्या तबलीगी महिला में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है। मस्जिद के मौलवी की पत्नि जहां संक्रमित मिली वहीं उसकी तीन माह की दुध मुंही बच्ची सहित सभी 24 लोग नेगेटिव पाए गए है लेकिन जिला प्रशासन ने मस्जिद में रह रहे सभी 25 लोगों को तुरंत सिरसा के नागरिक अस्पताल लाकर आईसोलेशन वार्ड में रखा है।

विभागीय जानकारी के अनुसार इसी के साथ प्रदेश में आईसोलेशन में रखे गये मरीजों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई है। इससे पहले भी सिरसा शहर में दो बच्चे और उनकी माँ कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जिनमें दोनों बच्चों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें आज आईसोलेशन वार्ड से बाहर कर लिया जाएगा वहीं उनकी माँ अभी पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। सिरसा में कोरोना संक्रमित चौथा मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्तर्क हो गया है। शहर के अलावा गावों में पहरा बढ़ा दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।