सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सरकारी स्कूलों में टैबलेट से मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जिले के 839 सरकारी स्कूलों को टैबलेट दिए गए। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में टैबलेट देने का कार्य किया किया। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी अमित देवगुण, प्रोग्रामर नीरज मक्कड़, एबीआरसी भूप सिंह, प्रमिंद्र सिंह, विजय कुमार ने ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों के लिए टैबलेट वितरित किए। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के लिए 98.23 लाख खर्च कर टैबलेट खरीदे गए हैं। टैबलेट से स्कूलों की मानिटरिंग होगी। स्कूल के कार्य से लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाई की सामग्री टैबलेट के अंदर मौजूद रहेगी। अभी हर स्कूल के लिए एक ही टैबलेट आया है, जिससे स्कूल के प्रधानाचार्य उपयोग कर स्कूल के कार्य व विद्यार्थियों की पढ़ाई पर नजर रखेगें।
टैबलेट में होगा सिलेबस
सरकारी स्कूलों का पहली से बारहवीं कक्षा का पूरा सिलेबस टैबलेट में होगा। जिसमें अवसर एप का भी उपयोग किया जाएगा। टैब में मोबाइल डिवाइस अपलोड किया जाएगा। मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट के तहत टैब वाईफाई से कनेक्ट किया जाएगा। जिसमें अवसर एप, दीक्षा एप के साथ-साथ स्कूल प्रधानाचार्य एमआइएस डाटा, यूडाइस डाटा के अलावा विभाग की मेल व अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। फिलहाल अभी प्रधानाचार्य को ही टैबलेट दिए जाएंगे।
किस खंड में कितने मिलेंगे टैबलेट
बड़ागुढ़ा 108
डबवाली 135
ऐलनाबाद 100
ना. चौपटा 138
ओढां 85
रानियां 128
सरसा 145
सरकारी स्कूलों में मानिटरिंग के लिए टैबलेट दिए गए हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए भी जल्द सरकार टैबलेट देने की योजना बना रही है। विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने पर राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को आॅनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी।
बूटाराम, परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।