फतेहाबाद। शिक्षा विभाग द्वारा ई-अधिगम योजना के तहत 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाई हेतु बांटे गए टैबलेट व डेटा सिम अब वापस करने होंगे। हाल ही में चल रही बोर्ड की परीक्षाओं के खत्म होने से पहले-पहले विद्यार्थियों को टैब वापस जमा करवाने होंगे, यदि विद्यार्थी ऐसा नहीं करते हैं तो बोर्ड उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं करेगा। न ही परिणाम डीजी लॉकर पर जारी होगा। इसको लेकर देर शाम विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि 10वीं, 11वीं के विद्यार्थी यदि उसी स्कूल में शिक्षा जारी रखने का फैसला लेते हैं तो उन्हें टैब वापस जमा नहीं करवाने होंगे।
जारी एसओपी में बताया गया है कि पांच दिनों के अंदर-अंदर उच्च या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ रहे उच्च विद्यालयों में 10वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं, 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल छोडऩे की स्थिति में अथवा 12वीं के विद्यार्थियों से टैबलेट और उसका सामान वापस लिए जाएंगे और डेटा सिम डि-एक्टिवेट कर दी जाएगी। अगर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 10वीं, 11वीं के विद्यार्थी उसी स्कूल में दोबारा प्रवेश की इच्छा जताते हैं तो वे अपने टैब्स अपने पास रख सकते हैं। इस संबंध में अब स्कूल मुखिया व कक्षा प्रभारी विद्यार्थियों को इस बारे में सूचित करेंगे। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भी सुनिश्चित करेगी कि टैब वापस जमा करवाए जाएं।
टैब गुम हो गया टूट गया तो क्या करें?
ऐसे विद्यार्थी जिनसे टैबलेट गुम हो गया है, वे इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करवाकर स्कूल में जमा करवाएगा। ऐसे विद्यार्थियों की सूचि एवीएसएआर पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी से टैब टूट गया है या खराब हो गया है तो उसी कंडीशन में टैबलेट जमा करवाकर सॢटफिकेट जारी कर दिया जाएगा और उसे भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई बच्चा टैब, सिम या अन्य मिला हुआ सामान जमा नहीं करवाता तो उसका परिणाम बोर्ड द्वारा रोक दिया जाएगा। यह भी जरूरी है कि विद्यार्थी सिम डि-एक्टिवेट के लिए अप्लाई नहीं करेगा, विभाग स्वय यह प्रक्रिया करेगा। यदि गलती से फिर भी परिणाम जारी हो जाता है तो स्कूल प्रभारी ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल लिविंग सॢटफिकेट, डीएमसी या कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी नहीं करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।