कराकास (वेनेजुएला) (एजेंसी)। भारत के हरमीत देसाई ने डब्ल्यूटीटी फीडर काराकस 2024 टेबल टेनिस टूनार्मेंट में पुरुष एकल खिताब भी जीता। इससे पहले देसाई ने और कृत्विका रॉय के साथ मिलकर मिश्रित युगल का भी खिताब जीता था। रविवार को खेले गये मुकाबले में हरमीत देसाई ने फाइनल में फ्रांस के जो सेफ्राइड को 3-0 (11-7, 11-8, 11-6) से हराकर पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया।
पहले दौर में बाई पाने वाले देसाई ने दूसरे दौर में वेनेजुएला के जीसस एलेजांद्रो टोवर गिराल्डो को हराया और फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के ली एनसी को शिकस्त दी। उन्होंने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में क्रमश: चीन के निंग जियानकुन और पुर्तगाल के जोआओ मोंटेरो पर 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले दिन में देसाई और रॉय ने क्यूबा के जॉर्ज कैंपोस और डेनिएला फोंसेका कैराजाना को एक करीबी मुकाबले में 3-2 (8-11, 11-9, 11-8, 9-11, 11-5) से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता था। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के वांग काइबो और लियू शिनरान को हराकर खिताब के लिए क्वालीफाई किया था। यह कृत्तिका रॉय का दूसरा डब्ल्यूटीटी फीडर डबल्स खिताब था, इससे पहले उन्होंने कैग्लियारी में यशस्विनी घोरपड़े के साथ महिला डबल्स का खिताब जीता था।