सहायक आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति ने की रेड
लुधियाना(रघबीर सिंह)। डिप्टी कमीश्नर लुधियाना प्रदीप कुमार अग्रवाल की हिदायतों पर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की ओर से आज की गई कार्यवाही दौरान स्थानीय शेरपुर क्षेत्र की दुकानों में काम करते 11 बाल मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। यह कार्यवाही सहायक कमीश्ननर (शिकायतें) डॉ. पूनम प्रीत कौर के नेतृत्व में की गई।
बताने योग्य है कि दुकानदारों के अपने आप बने कुछ प्रधानों ने इस कार्यवाही में विघ्न डालने की कोशिश की जिसको टीम ने अनदेखा करके इन बाल मजदूरों को छुड़ा लिया। इस रेड के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. पूनम प्रीत कौर ने बताया कि समिति को यह सूचना मिली थी कि स्थानीय शेरपुर इलाके में दुकानों में बाल मजदूरी करवाई जा रही है,
प्रशासन की ओर से बाल मजदूरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टास्क फोर्स समिति ने संबंधित इलाके में रेड की और अलग -अलग 8 दुकानों से 11 बाल मजदूर छुडाए। मौके मिली जानकारी के मुताबिक इन बाल मजदूरों को दुकानदारों की ओर से बहुत ही कम मेहनताने पर दिन के कई-कई घंटे काम करवाया जाता था। जब टीम की ओर से रेड करके इन बाल मजदूरों को छुड़ाने की कोशिश की गई तो कुछ दुकानदारों ने इन बाल मजदूरों को चेतावनी देकर छोड़ देने की जिद की परंतु टीम की ओर से कानून के मुताबिक बाल मज़दूरों के हक में कार्यवाही करने का पक्ष देकर इन बालों को रिहा करवाने में सफलता हासिल की।
कार्यवाही दौरान छुड़ाए गए बाल मजदूरों की उम्र करीब 13 -14 साल है, जिन का मैडीकल करवाया जा रहा है। पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया गया है। अब इनको जिला बाल भलाई समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति की ओर से इन बालों को इनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यदि इनके माता-पिता के बारे में कोई सुराग नहीं मिलता तो समिति की ओर से इनको ’चाइल्ड केयर होम’ में भेज दिया जायेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।