हैट्रिक के बाद अकिला धनंजय के चेहरे की उड़ी हवाईयां
एंटीगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए हैं। 33 साल के इस कैरेबियाई धुरंधर ने एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के छक्के जड़े। सबसे पहले यह कारनामा भारत के युवराज सिंह ने किया था। उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के मारे थे। तब युवी ने ग्रुप मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे।
https://twitter.com/windiescricket/status/1367278915908235267
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारे, जिन्होंने उसी पारी में हैट्रिक ली थी। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया था। लेकिन पोलार्ड ने उतरते ही उनकी खुशी को काफूर कर दिया। पारी के छठे ओवर में पोलार्ड ने 6 छक्के मारे। पोलार्ड ने 11 गेंदों में 38 रन बनाए। पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने साल 2007 में एकदिवसीय विश्व कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी। गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।