सेंट लूसिया (एजेंसी)। ओपनर शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) के बीच 143 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 84 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शेफाली और स्मृति के बीच 143 रन की साझेदारी वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विंडीज की टीम नौ विकेट पर 101 रन ही बना सकी।
15 वर्ष की शेफाली ने 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए जबकि स्मृति ने 46 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। शेफाली को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार मिला। भारतीय ओपनरों ने 15.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 143 रन की शानदार साझेदारी की। शेफाली का विकेट 143 और स्मृति का विकेट 146 के स्कोर पर गिरा। 15 वर्ष की शेफाली ने दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया जिसके बाद उनका तूफानी सफर 73 के स्कोर पर जाकर थमा।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 21 और वेदा कृष्णामूर्ति ने सात गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए।
- विंडीज का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा और उसकी खिलाड़ियों ने तीन कैच टपकाए और एक स्टंपिंग भी छोड़ी।
- विंडीज की टीम मुकाबले में टिक नहीं सकी और 101 रन ही बना सकी।
- विंडीज की तरफ से विकेटकीपर शेमेन कैम्पबेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।
- भारत की तरफ से शिखा पांडेय ने 22 रन पर दो विकेट, राधा यादव ने 10 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 24 रन पर दो विकेट लिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।