मेलबोर्न। Latest Sports News in Hindi: दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच आॅस्ट्रेलिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के आयोजनकतार्ओं का मानना है कि टूनार्मेंट तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। टी-20 क्रिकेट विश्व कप की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली का मानना है कि फुटबॉल एवं रग्बी जैसी अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं के साथ तारीखों के टकराव के बावजूद यह विश्व कप अपने समय पर आयोजित होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस वर्ष आॅस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण आॅस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल) और नेशनल रग्बी लीग के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन प्रमुख टूनार्मेंटों के आयोजन की नयी तारीखें टी-20 विश्व कप के तय कार्यक्रम से टकरा सकती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।