लायन सफारी में कोरोना वायरस से बचाव की कि जाये व्यवस्था : सिंह

Lion Safari

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी चिड़ियाघरों एवं लाइन सफारी में कोरोना वायरस से बचाव की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्य से कोरोना महामारी को समाप्त की प्रतिबद्धता दिखाने वाले विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते रविवार को यहां कहा कि राज्य के सभी चिड़ियाघरों एवं लाइन सफारी में कोरोना वायरस से बचाव की सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी चिड़ियाघरों एवं लायन सफारी में केन्द्र सरकार के मानक के अनुसार कोरोना से बचाव की सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कर्मचारियों के लिए थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाईजर, मास्क समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं का उचित प्रबंध किया जाये। जानवरों के खाने-पीने का भी बेहतर से बेहतर प्रबंध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और अधिक सतर्कता बरती जाय।

प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोण का लक्ष्य | Lion Safari

श्री सिंह ने कहा कि जब पूरा प्रदेश इस महामारी से भयभीत है, ऐसी परिस्थिति में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रदेश हित में पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने फील्ड वर्कर्स की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस प्रकार जल, जंगल एवं जमीन की सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार कोरोना से भी लड़ाई लड़नी है।

वन मंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को पूरी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग को अपनाते हुए कार्य को अंजाम दिया जाय।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।