गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर सीरिया का अधिकार: अरब लीग

Golan Mountainous Area

काहिरा (एजेंसी)

अरब लीग के सदस्य देशों ने गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर सीरिया के अधिकार का पूर्ण रूप से समर्थन किया है। अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत ने कहा कि संगठन गोलन पहाड़ी क्षेत्र के मुद्दे पर सीरिया का समर्थन करता है। अरब लीग के महासचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अपने एक वक्तव्य में कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर इजरायल के प्रभुत्व को मान्यता दे। ट्रम्प ने टि्वटर पर कहा, “ 52 वर्षों के बाद अब समय आ गया है जब अमेरिका गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर इजरायल के प्रभुत्व को मान्यता दे, जोकि इजरायल और क्षेत्र की स्थिरता के लिए रणनीतिक और सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।”

अबुल घीत ने गुरुवार को कहा कि अरब लीग गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर सीरिया के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर सीरिया का अधिकार है। उल्लेखनीय है कि 1967 में सीरिया के साथ युद्ध के दौरान इजरायल ने गोलन पहाड़ी क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था। संयुक्त राष्ट्र गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को गैरकानूनी मानता है और उसे सीरिया को लौटाने के लिए कहता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।