सीरिया-अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के विरोध संशोधन मंजूर

Troops

वाशिंगटन 05 फरवरी (एजेंसी)

अमेरिका में कांग्रेस (संसद) के ऊपरी सदन सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीरिया तथा अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की योजना का विरोध करने वाले संशोधन को सोमवार को बहुमत से मंजूरी दे दी। सीनेट में 26 सदस्यों ने ट्रम्प की योजना के समर्थन में मतदान किया, जबकि 70 ने उनकी योजना के विरोध में वोट डाला। इस तरह से सीनेटन ने 26 के मुकाबले 70 वोटों से संशोधन को मंजूरी दी। संशोधन गैर-बाध्यकारी है लेकिन यह सीनेट में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच व्यापक एकता को प्रतिबिंबित करता है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।