सिंडीकेट बैंक में लगी आग, काफी रिकार्ड हुआ जलकर राख

Humanity

 फायर ब्रिगेड के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने की आग बुझाने में मदद (Humanity)

बठिंडा(सच कहूँ/सुखजीत मान)। हनुमान चौंक में स्थित सिंडिकेट बैंक में आज दिन चढ़ते ही आग लग गई आग लगने से बैंक का काफी रिकार्ड जल कर राख हो गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने आग बुझायी और अधिक नुक्सान होने से बचाव कर लिया। बैंक मैनेजर गजानन्द ने बताया कि सुबह 5: 30 बजे उसको उसके पड़ोसी ने फोन कर आग लगने बारे जानकारी दी थी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे काफी बैंकिंग रिकार्ड जल कर राख हो गया।

सूचना मिलते ही फायर अधिकारी गुरिन्दर सिंह के नेतृत्व में तीन गाड़ियां व आग बुझाओ अमला मौके पर पहुंचा। इस घटना दौरान किसी जानी नुक्सान से तो बचाव हो गया परंतु आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने भी आग बुझाने में सहायता की, जिससे कर्मचारियों का काम आसान हो गया। फायर अधिकारी गुरिन्दर सिंह ने बताया कि उनके अमले को काफी मुशक्कत करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते बैंक का रिकार्ड, कंप्यूटर और फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया। बैंक आधिकारियों ने कहा कि अभी जांच की जायेगी, उसके बाद में ही नुक्सान बारे सही बताया जा सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।