Symptoms of High Cholesterol Explained in Hindi: आज के समय में एक बहुत ही गंभीर समस्या पैदा हो गई है जोकि हमारी जान ले लेती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो समस्या क्या है, अगर नहीं तो हम बतात हैं कि ऐसी कौन सी समस्या है जिससे हमारी-आपकी जान जा सकती है। दोस्तो वो समस्या है हार्ट की समस्या यानी दिल से जुड़ी बीमारी।
क्यों होती है हार्ट की समस्या? Signs of High Cholesterol
हमारे खून के गंदा हो जाने से और गाढ़ा हो जाने से ये समस्या उत्पन्न होती है। जो धीरे-धीरे हमारी धमनियों में एक बैड कोलेस्ट्रॉल के रूप में हमेशा के लिए जमा हो जाता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ये पता लगा सकते हैं कि हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा हुआ है। अगर हमारे शरीर में कुछ समस्या हो गई है या फिर होने वाली है तो हमारा शरीर खुद हमें इस बात के संकेत दे देता है।
पैरों में दिखने वाले 7 हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के लक्षण और संकेत, बिल्कुल भी ना करें इग्नोर
अगर आपको लगे कि हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो आप तुरंत इसकी जांच करा लें। बड़ी साधारण सी बात ये है कि कोलेस्ट्रोल बढ़ने से और कोलेस्ट्रॉल जमने से हमारी धमनियां है, हमारी जो खून की नसें होती है वे सक्रिय हो जाती हैं, और सिकुड़ जाती हैं। इनके सिकुड़ने से हमारे शरीर के जिन बेहद खास अंगों तक खून नहीं पहुंच पाता है वो हंै हमारा दिल और दिमाग.. वहीं जब हमारे दिल तक खून सही से नहीं पहुंच पाता तो हमारी लेफ्ट साइड वाली चेस्ट में बहुत दर्द होता है और चुभन सी महसूस होती है और अगर हमारे दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता तो हमारी मेमोरी हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है। हमें कुछ याद नहीं रहता। हम चीजों को रखकर भूल जाते हैं।
बैड कोलेस्ट्रॉल जमने पर दिखाई देते हैं ये संकेत| Signs of High Cholesterol
नाड़ी कमजोर पड़ना: बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के दौरान एक ऐसी कंडीशन भी पैदा हो सकती है, जिसमें नाड़ी यानी पल्स कमजोर पड़ जाती है। नाड़ी कमजोर पड़ना एक एमर्जेंसी स्थिति का संकेत देता है और यह सिर्फ बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण ही नहीं बल्कि हार्ट से जुड़ी समस्याओं का भी संकेत हो सकता है।
Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …
हाथ के ऊतक कठोर पड़ना: कुछ लोगों को बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर हाथों में भी कुछ अजीब लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से एक है हथेली के नीचे के कुछ ऊतक कठोर पड़ जाना। इसमें उंगलियों में खिंचाव महसूस होता है। मेडिकल भाषा में इसे डूप्यूइटेन्स कॉन्ट्रैक्चर कहा जाता है।
आंख के आसपास पीले रंग के निशान: शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर आंख और नाक के आसपास हल्के सफेद रंग के निशान व गांठें बनने लगती हैं। ये निशान गंभीर रूप से बढ़े हुए बैढ़े कोलेस्ट्रॉल लेवल का संकेत हो सकते हैं। मेडिकल भाषा में इसी कंडीशन को जैंथेलाजमा भी कहा जाता है। Signs of High Cholesterol
पैर ठंडे रहना: बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर रक्त वाहिकाओं और धमनियों का मार्ग छोटा पड़ जाता है, जिसका सीधा असर आपके ब्लड फ्लो पर पड़ता है। ऐसे में हार्ट से दूर स्थित अंग जैसे टांग आदि के पास पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता और पैर के आसपास का हिस्सा ठंडा पड़ने लगता है।