एसवाईएल पर अपने स्टेंड पर है हरियाणा

Revival of Canals in Haryana
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले प्रदेश को मिलना चाहिए हक

GuruGram, SachKahoon News:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के मुद़्दे पर हरियाणा सरकार अपने स्टेण्ड पर हैं सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब के कानून को निरस्त कर दिया है और पुराने समझौते को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को उनका हक मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री यहां गुरुग्राम में लोगों को कैशलेस ट्रांसजेक्शन और लैस कैश के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किए गए देश के पहले डिजी धन मेले के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्रों का उत्तर दे रहे थे। पंजाब में होने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वे जरूर पंजाब में चुनाव में जाएंगें। मेले के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस डिजी धन मेले में तीन हजार से अधिक लोगों के खाते खोले गए हैं और लगभग सात हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य को पहले डिजी धन मेला आयोजित करने के लिए चुना गया है, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार व अन्य लोगों को आभार भी व्यक्त करते है। इसी प्रकार, पूरे देश में इस प्रकार के 14 अप्रैल, 2017 तक 100 मेले आयोजित किए जाएंगें, जिसमें लोगों को कैशलेस टंं्रासजैक्न हेतु प्रोत्साहित करने के लिए पुरुस्कार भी दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here