अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान के अजमेर जिले में नये वर्ष के शुरू में स्वाइन फ्लू (Swine Flu in Ajmer)के तीन मरीज सामने आये हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के सोनी ने बुधवार को बताया कि अजमेर में स्वाइन फ्लू के मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अलर्ट जारी करते हुए चिकित्सक टीमों के माध्यम से सर्वे शुरू करा दिया गया है।
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को सघन निगरानी तथा स्वाइन फ्लू वाले मरीजों को तुरंत जिलास्तर के अस्पताल में रैफर किये जाने के निर्देश दिये गये है। डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ के सुरसुरा गांव की एक महिला स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाई गई जबकि दो अन्य इसके संदिग्ध मरीजों को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के संक्रामक रोग वार्ड में भर्ती किया गया है।
इन दोनों के बारे में स्वाइन फ्लू रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों पर लापरवाही न बरते और तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में अपनी जांच कराए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।