स्विमिंग विजेता मुकुल दहिया का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत

Kharkhoda News
Kharkhoda News: स्विमिंग विजेता मुकुल दहिया का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: समुद्र मे 12 किलोमीटर को 3 घंटे 36 मिनट में स्विमिंग कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले मुकुल दहिया का पैतृक गांव थाना कंला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के मैन बस स्टैंड पर स्थानीय विधायक पवन खरखौदा ने विजेता का स्वागत किया। खुली जीप में सवार होकर थाना कला चौक, दिल्ली चौक व दिल्ली बाईपास से होते हुए ढोल नगाडे के साथ गांव थाना कंला में पहुंचा। इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है उसे घर में शेर जैसे बेटे वह शेरनी जैसी बेटियों जन्म लेती हैं। Kharkhoda News

जिसका उदाहरण मुकुल दहिया ने 12 किलोमीटर समुद्र में स्विमिंग कर लगातार 3 घंटे पानी में तैर कर जो कीर्तिमान स्थापित कर देश प्रदेश विच क्षेत्र का मान बढ़ाया है इससे सीख लेकर और भी चित्र के बच्चों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अपना वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित बीजेपी की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को अत्यधिक सुविधा मिले और ज्यादा मेहनत करके अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। समय-समय पर विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। विजेता खिलाड़ी मुकुल भैया ने बताया कि बचपन से ही उन्हें स्विमिंग का जुनून था इस कामयाबी में उनके परिवार का हमेशा उनके साथ आशीर्वाद रहा है। Kharkhoda News

स्कूली लेवल पर भी सीबीएसई की तरफ से अनेक बार मेडल जीते हैं। समुद्र में एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया जिसकी दूरी 12 किलोमीटर की है उसे दूरी को लगातार 3 घंटे 36 मिनट में तैयार कर फतेह करने का काम किया इसके अलावा सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में 10 किलोमीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। आगे अब और अत्यधिक मेहनत करके इससे ज्यादा दूरी और कम समय में करने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। माता पूनम व पिता बलराम दहिया ने हमेशा आगे बढ़ाने व ईमानदारी से जीवन में क्षेत्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर गरीब कल्याण संस्था के संरक्षक शक्ति ठेकेदार, जग उत्थान समिति के अध्यक्ष सोमबीर आर्य ,समाज कल्याण परिषद रोहट के मनजीत , तिरंगा युवा समिति से नवीन, द्रोणाचार्य अवार्ड ओमप्रकाश दहिया आदि अनेक संस्थाओं ने विजेता खिलाड़ी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here