हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    Divorce: स्वाति मालिवाल का हुआ तलाक

    divorce

    महिला आयोग अध्यक्ष ने तलाक पर अपनी पीड़ा व्यक्त की

    (Swati Maliwal)

    नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का तलाक हो गया है और उन्होंने इसे बहुत पीड़ादायक बताया है। (Swati Maliwal) सुश्री मालिवाल के पति नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता हैं और वह मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी काफी करीबी नेता हैं। जयहिंद का हरियाणा में अच्छा खासा प्रभाव है और वह आप के हरियाणा इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

    उन्होंने पति से तलाक की जानकारी स्वयं ट्विटर पर बुधवार को साझा की और कहा,‘नवीन काफी याद आएंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस पीड़ा से उबरने के लिए उन्हें शक्ति प्रदान करे। (Swati Maliwal) महिला आयोग अध्यक्ष ने तलाक पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा,‘जब आपकी कहानी खत्म होती है तो वह सबसे पीड़ादायक पल होता है। मेरी भी कहानी का अंत हो गया। मेरे और नवीन के बीच तलाक हो गया।

    • कभी-कभी ऐसा भी होता है जब सबसे अच्छे लोग एक साथ मिल कर नहीं रह सकते।
    • मुझे हमेशा उनकी कमी खलेगी और उनके साथ जीवन का बिताया गया समय याद रहेगा।
    • मैं हर रोज ईश्वर से प्रार्थना करती हूं ।
    • हम और हमारे जैसे अन्य लोगों को इस पीड़ा से पार पाने की शक्ति प्रदान करे।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।