मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट के अथक सेवादार और 15 मैंबर जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां के माता स्वर्णा देवी (81 साल) धर्मपत्नी सचखंडवासी देस राज ठकराल निवासी मैन बाजार गली नं: 8 के मरणोंपरांत शुक्रवार दोपहर 2 बजे उनका पार्थिव शरीर परिवार की आपसी सहमति से मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया। इस मौके जहाँ बेटियों और पुत्रवधूओं ने माता की अर्थी को कंधा दिया, वहीं भारी संख्या में ब्लॉक मलोट की साध-संगत, रिश्तेदारों और अन्य भी गणमान्यजनों ने शिरकत करके माता स्वर्णा देवी को नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
माता स्वर्णा देवी का पूरा शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने के लिए अंतिम शव यात्रा निकाली गई, जहां गाड़ी को फूलों के साथ सजाकर माता स्वर्णा देवी इन्सां अमर रहे के नारे लगाए और स्थानीय ऐडवरडगंज गेस्ट हाऊस में भारी संख्या में साध-संगत, रिश्तेदारों और गणमान्यजनों ने नम आँखों से माता का मृतक शरीर दून इंस्टीट्यूट आॅफ मैडीकल सांईस, गांव शंकरपुर, सहासपुर, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के लिए रवाना किया। नेशनल 45 मैंबर गुरचरन कौर इन्सां, 45 मैंबर राजस्थान सुनीता इन्सां, 45 मैंबर यूथ पंजाब पूनम इन्सांं, 45 मैंबर पंजाब गुरदास सिंह इन्सां, किरण इन्सां, शान्ति इन्सां, किरण इन्सां, 45 मैंबर हरियाणा बाला इन्सां, 45 मैंबर पंजाब यूथ राहुल इन्सां और सुखदीप इन्सां ने विशेष तौर पर पहुँच कर परिवार के साथ दुख सांझा किया।
इस मौके पारिवारिक सदस्य पंमी इन्सां, नवदीप इन्सां, बिन्नी छाबड़ा, ब्लॉक मलोट के जिम्मेदार अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, कान्ता शर्मा इन्सां, सुरेश इन्सां के अलावा ब्लॉक मलोट, लम्बी और कबरवाला के जिम्मेवार भी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।