भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र को नये आयाम पर स्थापित करना हमारा लक्ष्य: राहुल बाविस्कार

Swadeshi Handicrafts

Mumbai (Sach Kahoon News): आज जब भारतीय हस्त शिल्प मार्किट में बड़ी संख्या में बिचौलियों के कारण शिल्प उत्पाद खरीददारों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं वही सस्ते चीनी उत्पादों से कड़ी टक्कर के कारण पिछले काफी वर्षों से भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की मांग बहुत कम हो गयी है। इसी बात को बात ध्यान रख महाराष्ट्र के एक विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने ग्राहक तथा कारीगरों के बीच सभी बिचौलियों को हटा ग्राहकों को हस्तशिल्प उत्पादों की सीधी बिक्री के लिए स्वदेशी हैंडीक्राफ्ट्स (Swadeshi handicrafts) प्रा. लिमिटेड नामक स्टार्टअप की शुरुआत की।

स्टार्टअप के बारे में | Swadeshi Handicrafts

सच कहूँ संवाददाता के साथ वार्ता में स्टार्टअप (कंपनी) के 26 वर्षीय सीईओ राहुल ने बताया कि भारत में हस्त शिल्प की परंपरा धार्मिक मूल्यों, आम लोगों की जरूरतों और शासक वर्ग के इर्द-गिर्द विकसित हुई है। अगर वर्तमान स्थिति की बात करें भारत में हस्तशिल्प उद्योग अभी भी विदेशी और घरेलू व्यापार के प्रभाव में है।

हमारे स्टार्टअप का लक्ष्य कारीगरों आगे और हस्तशिल्प उद्योग को आगे बढ़ाने के साथ लाभ में लाना है। सीओईपी के भाऊ संस्थान, पुणे के इन्क्यूबेशन केंद्र में व्यवसायिक प्रशिक्षण पश्चात् इस स्टार्टअप की आधिकारिक शुरुवात 6 मई, 2021 को हुई।

राहुल ने आगे बताया, स्वदेशी हैंडीक्राफ्ट्स प्रा लिमिटेड’ एक डिजिटल कॉमर्स स्टार्ट-अप है जो कला और हस्तशिल्प उत्पादों को सभी की पहुँच में सुलभ बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। स्वदेशी हैंडीक्राफ्ट्स प्रा. लिमिटेड’ का विजन स्थानीय शिल्प कारीगरों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मंच बनना है

जहां वे न केवल अपने शिल्प का उचित मूल्य पा सकें, बल्कि एक स्थायी और समावेशी मंच पर अपने उत्पादों से रचनात्मकता और नवीन विचारों का प्रदर्शन भी कर स। हम बेहतरीन सेवाओं के जरिये ग्राहकों की संतुष्टि में विश्वास रखते हैं। राहुल ने स्टार्टअप की आगे की विकास यात्रा तथा मिले सम्मानों के बारे में आगे विस्तार से बताया:-

वर्ष 2020 – उपलब्धियां | Swadeshi Handicrafts

  • आईएसओ 9001:2005 से प्रमाणित -(अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन)
  • एचआर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बेस्ट टच लेस प्रैक्टिस अवार्ड (राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत)
  • वैश्विक छात्रों से प्रशंसा प्रवर्ष प्रमाण पत्र

वर्ष 2021- उपलब्धियां:

  • कॉर्पोरेट मंत्रालय से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत (6 अप्रैल 2021)
  • स्टार्टअप इंडिया रिकग्निशन सर्टिफिकेट
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशक से आयात-निर्यात प्रमाणपत्र प्राप्त

Swadeshi Handicrafts

2022 (जनवरी) – उपलब्धियां:

  • एचआर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ भविष्य की रणनीति
  • एचआर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर (संस्थापक और सीईओ के लिए)
  • स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक में सहभागिता

Swadeshi Handicrafts

बैकग्राउंड से मैकेनिकल इंजीनियर राहुल नवल बाविस्कर ने प्रो. डॉ. सागर मोरे को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बताया। बता दें राहुल वर्तमान में स्टार्टअप इंडिया, एआईएम नीति आयोग – मेंटर फॉर चेंज, बी.इनक्यूब में बिजनेस मेंटर हैं। वह साथ ही एक सार्वजनिक वक्ता हैं व नए भारत के लिए छात्रों, तथा पेशेवरों के साथ वार्ता में विश्वास रखते हैं।

आज छोटी सी उम्र में, उनकी खुद की कंपनी है और भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ आसरा इनोवेशन और मल्टीपर्पज फाउंडेशन भी उनके द्वारा संचालित की जा रही है। उनके साक्षात्कार, समाचार लेख विभिन्न सोशल हैंडल पर भी प्रसिद्ध हैं। अंत में वह अपने प्रयासों और सफलता को अपनी माता-पिता रजनी बाविस्कर व नवल बाविस्कर, अपनी टीम, ट्रेनीज और अपने गुरुओं को समर्पित करते हैं।

उनकी कम्पनी में का मुख्य कार्यालय अमलनेर, जिला जलगाँव (महाराष्ट्र) में स्तिथ है। कंपनी में क्रमशः रजनी बाविस्कार तथा कविता सोनवने डायरेक्टर के पद पर हैं। राहुल ने अंत में संदेश दिया की चलना शुरू करो तो मंज़िले नही होती।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।