कृषि: 11 को समराला में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष मुद्दा उठाएगा भाकियू
संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की मीटिंग जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने मीटिंग को संबोधित करते कहा कि पंजाब के पानियों को दूसरे राज्य को न बांटा जाए, क्योंकि पंजाब के पास कोई फाल्तू पानी नहीं है।
इस संबंधी संगठन सुप्रीम कोर्ट में पटीशन दायर करेगा, जिस पर किसानों के हस्ताक्षर करवाकर 11 अगस्त को समाराला रैली में प्रदेशाध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल को सौंपे जाएंगे ताकि आगामी दिन सुप्रीम कोर्ट में पटीशन दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं के नाड़ को जलाने पर लगाई पाबंदी खिलाफ 31 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी फार्म सौंपे जाएंगे।
मीटिंग को प्रदेश सचिव मलकीत सिंह, लाभ सिंह प्रदेश सचिव, निरंजन सिंह दोहला, हरचरन सिंह कांझला, रोही सिंह, गज्जण सिंह, हमीर सिंह, गुरमेल सिंह, नरेन्द्र सिंह, जगरूप सिंह, जीत सिंह मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।