परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
करनाल(सच कहूँ न्यूज)। करनाल जिले के गांव सुहाना से कर्ण विहार में दूध लेने आए सरपंच की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। सोमवार सुबह परिजन मामले की जांच के लिए सेक्टर 32-33 थाना पहुंचे। परिजनों ने मांग की है कि जब तक मामले की सच्चाई सबके सामने नहीं आती, तब तक वह शव नहीं लेंगे। जानकारी के अनुसार, गांव सुहाना के सरपंच जगबीर सिंह (32) रात को करीब साढ़े 9 बजे दूध लेने के लिए कर्ण विहार गए थे। 10 बजे के करीब परिजनों को सूचना मिली की सरपंच जगबीर के साथ सड़क हादसा हो गया है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जगबीर के सिर से खून बह रहा था। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था जगबीर
मृतक जगबीर के भाई ने बताया कि उसका भाई गांव का सरपंच था और अब उनका कार्यकाल खत्म हो चुका था तो वह कर्ण विहार के पास ही प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। किसी ने रंजिश के चलते उसके भाई हत्या की है। उसका किसी से एक्सीडेंट नहीं हुआ। वहीं सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही है। परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया है कि उन्होंने जगबीर की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।