परिजनों ने विवि में बेटे के साथ रैगिंग करने का लगाया आरोप
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत-नरेला सड़क मार्ग स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में संदिग्ध हालात में छात्र बेसुध हालत में मिला। विवि प्रबंधन छात्र को लेकर अस्पताल में पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के परिजनों ने विवि में उसके साथ रैगिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विसरा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। विसरा रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सोसाइटी नंबर-4 वड़ोदरा गुजरात निवासी संस्कार ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। विश्वविद्यालय में ही उसकी बहन प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार वह अपनी बहन के आवास पर दिल्ली था। देर शाम वह दिल्ली से यूनिवर्सिटी के लिए घर से चला था। बाद में वह विवि के पास निमाणार्धीन सड़क पर बेसुध हालत में पाया गया। सिक्योरियटी स्टाफ ने मामले को लेकर विवि प्रबंधन को अवगत करवाया। उसके बाद उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:- दुकान के आगे मिली थड़ी या रेहड़ी तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई
‘‘विवि में पढ़ाई करने वाले छात्र की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिली है। इस संबंध में भादंसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। विसरा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। -वीरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।