भूरा में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

Kairana News
Kairana News: भूरा में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव भूरा में एक सत्तर वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उधार लिए गए पैसों का तकाजा करने पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Kairana News

बुधवार को क्षेत्र के गांव भूरा निवासी यासीन उर्फ सिन्ना(70) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के आंगन में पड़ा मिला। परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर प्रशिक्षु सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृतक के परिवारजनों एवं आस-पड़ोस के लोगो से घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने पंचायतनामें की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के भतीजे मुबारिक ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। Kairana News

आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने मृतक यासीन से करीब डेढ़ लाख रुपये उधार ले रखे थे। पैसों का तकाजा करने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक यासीन अविवाहित था। उसने गांव के जंधेड़ी अड्डे के निकट अपने मकान में ही पशुओं के खल-चोकर की दुकान कर रखी थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गांव भूरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव पर चोट आदि का कोई निशान नही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले के सम्बंध में मृतक के भतीजे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता से जांच की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पहलगाम आतंकी हमला: कैराना में अधिवक्ताओं के खून में आया उबाल