ICC T20 World Cup 2024 Squad: नई दिल्ली। कल 1 मई को भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम की घोषणा की अंतिम तारीख है। लेकिन जितनी यह तारीख करीब है, इसको लेकर चर्चाएं भी बहुत ज्यादा हो रही हैं। 2 जून से शुरू होने वाले इस टी20 टूनार्मेंट के लिए भारत की टीम क्या होगी और कौन-कौन इस टीम का हिस्सा होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए बस कम समय ही बचा है और बीसीसीआई की यह देरी सस्पेंस को भी बढ़ा रही है। India T20 World Cup Squad
भारत के पास 5 अच्छे गेंदबाज होने चाहिएं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय दी है कि बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए किसे चुनना चाहिए और किसे नहीं। टीम को लेकर इरफान पठान कहते हैं कि भारत के पास 5 अच्छे गेंदबाज होने चाहिएं जिनमें मुख्य रूप से वे टीम में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे दो कलाई के स्पिनरों को रखना पसंद करते हैं। पठान को नहीं लगता कि युजवेंद्र चहल को सिर्फ उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चुना जाना चाहिए, क्योंकि टीम के लिए फील्डिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है। पठान के अनुसार जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें निश्चित तौर पर टीम में होना चाहिए। ICC T20 World Cup Squad
स्पोर्ट्स सूत्रों के अनुसार टीम तो तय हो चुकी है और कुछ ही खिलाड़ियों पर चर्चा होना बाकी है। वैसे लगता नहीं कि कोई बड़ा फेरबदल हो सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधकों को यह जरूर देखना चाहिए कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए फिट हैं या नहीं। ऋषभ पंत और केएल राहुल के चयन को लेकर भी अटकलें लगाई गई हैं। बीसीसीआई चयन समिति के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 टीम के लिए चुने जाने की संभावना है। शिवम दुबे को भी टीम में चुने जाने की संभावना तेज हंै।
कब हो सकती है घोषणा? | India T20 World Cup squad
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की दिल्ली में अनौपचारिक चर्चा आज हो सकती है और उसमें तय किया जाएगा कि अमेरिका में टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कौन शामिल होगा और कौन नहीं। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा 1 मई को कर सकता है, जो आईसीसी द्वारा ऐसी घोषणाओं के लिए निर्धारित आखिरी दिन है। India T20 World Cup squad
Rajasthan Weather Update: बूंदाबांदी से मौसम सुहावना, गिरा पारा