डीविलियर्स का भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

Suspense, Play, India, AB De Villiers, Cricket

क्षेत्ररक्षण करते समय लगी चोट

लंदन (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं जब उसके कप्तान एबी डीविलियर्स का चोट के कारण गत चैंपियन भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के बेहद अह्म मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 33 वर्षीय डीविलियर्स को एज्बेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी।

इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बाद में क्षेत्ररक्षण करने के लिए वह फिर से मैदान पर लौटे थे। पाकिस्तान ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से जीता था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को कहा कि डीविलियर्स का शनिवार को फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद ही भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने को लेकर उन पर कोई फैसला किया जाएगा। डीविलियर्स अगर अनफिट करार दिए जाते हैं तो उनकी जगह फरहान बेहारदिन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। डीविलियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ चार और पाकिस्तान के खिलाफ शून्य रन ही बनाए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।