छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाला शिक्षक सस्पैंड

Suspenders abused schoolgirls

महिलाओं ने घेरा सरकारी हाई स्कूल, किया प्रदर्शन

श्री मुक्तसर साहब(सच कहूँ न्यूज)। गांव रहूड़्यांवाली में स्थिति उस समय पर तनावपूर्ण बन गई जब गांव के बड़ी संख्या में एकत्रित हुई महिलाआें सुबह के समय ही सरकारी हाई स्कूल को घेर लिया। मिली जानकारी अनुसार एकत्रित हुई महिलाओं का आरोप था कि स्कूल के एक डीपी अध्यापक तलविन्दरजीत सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया है व विद्यार्थी और अध्यापक के पवित्र रिश्ते को तार-तार किया है। इस बात को लेकर मामला पूरी तरह गर्मा गया। महिलाआ की मांग थी कि उक्त अध्यापक को नौकरी से निकाला जाये और उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाये।

जब लोगों का हजूम स्कूल के अंदर आया तो उस समय पर अध्यापक तलविन्दरजीत सिंह स्कूल में मौजूद नहीं था व अनुपस्थित था। स्कूल प्रिंसीपल सुखविन्दर सिंह ने गांव वासियों के साथ बातचीत की, परंतु मामला शांत नहीं हुआ। इस घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग की ओर से कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे व उन्होंने पंचायत के सदस्यों व गांववासियों के साथ बातचीत की और भरोसा दिलाया कि अध्यापक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जायेगी। अध्यापक को शिक्षा विभाग ने बाद में सस्पैंड कर दिया। इस की पुष्टि कपिल शर्मा जो बल्लमगढ़ में प्रिंसिपल हैं, ने की। इस मौके थाना सदर श्री मुक्तसर साहब के इंस्पेक्टर प्रताप सिंह और थाना सिटी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार भारी पुलिस फोर्स सहित पहुंचे। पुलिस ने छात्राओं के माता पिता के बयान लिए। पुलिस अधिकारियों ने बातचीत करते बताया कि बयानों के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।