कैंसर पीड़ित PAK महिला को सुषमा ने दिया वीजा

Problem, Sushma Swaraj, Narendra Modi, India, Congress, BJP

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज ने कैंसर से पीड़ित पाकिस्तान की एक महिला को मानवीयता के आधार पर मेडिकल वीजा देने का भरोसा दिलाया है। फैजा तनवीर नाम की पाकिस्तानी महिला ने फॉरेन मिनिस्टर सुषमा से भारत में इलाज के लिए ट्विटर पर मदद मांगी थी। फैजा ने स्वतंत्रता दिवस का हवाला देते हुए मदद करने की अपील थी।

पाक महिला ने क्या ट्वीट किया था?

फैजा तनवीर ने सुषमा को ट्वीट कर मदद मांगी थी। उसने लिखा था सुषमा स्वराज मैम आप मेरे लिए मां ही हैं, प्लीज मैम मुझे मेडिकल वीजा दे दें, इस 70वीं आजादी के साल की खुशी में मेरी मदद कर दें धन्यवाद।

ढाई साल के बच्चे को भी दिया था मेडिकल वीजा

पाकिस्तान के एक शख्स ने 24 मई को एक ट्वीट किया था। इस शख्स ने ट्वीट में सुषमा और नवाज शरीफ के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज को टैग करते हुए लिखा था मेरा बच्चा मेडिकल ट्रीटमेंट से मोहताज क्यों रहे? क्या सर अजीज और मैडम सुषमा इसका जवाब देंगे? 7 दिन बाद सुषमा ने इस शख्स को ट्विटर के जरिए ही जवाब दिया। कहा भारत आपकी फैमिली को मेडिकल वीजा जरूर देगा। बच्चे को दिक्कत नहीं होगी। आप इंडियन हाईकमीशन से कॉन्टेक्ट करें। उसने ऐसा ही किया और 2 जून को उसे वीजा मिल गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।