सूर्या ने ‘नटराज स्टाइल’ में जड़ा छक्का, तेंदुलकर रह गए सन्न, वीडियो वायरल

Suryakumar-Yadav-Best-IPL-Six
सूर्या ने 'नटराज स्टाइल' में जड़ा छक्का

सूर्यकुमार आईपीएल में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। गुजरात के ख‍िलाफ 12 मई को खेले गए आईपीएल के मैच नंबर 57 में उन्होंने मोहम्मद शमी के ख‍िलाफ सिक्स जड़ा।

सूर्य ने जिताया मैच, राशिद ने जीता दिल

मुबंई (एजेंसी)। सूर्य कुमार यादव (103 नाबाद) के तूफानी नाबाद (Suryakumar Yadav Best IPL Six) शतक के आगे राशिद खान (चार विकेट, 79 रन नाबाद) का जीवट प्रदर्शन बौना पड़ गया और मुबंई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुबंई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 218 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी | Suryakumar Yadav Best IPL Six

सूर्या ने अपनी पारी के दौरान गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी के ख‍िलाफ जो शॉट खेला, उसे इस आईपीएल का सबसे हैरतअंगेज शॉट कहा जा सकता है। सूर्या का यह शॉट थर्डमैन की दिशा में गया। सच‍िन ने इस खास शॉट को लेकर एक ट्वीट किया और इसमें सूर्यकुमार कुमार यादव और गेंदबाज मोहम्मद शमी को टैग किया। सच‍िन ने अपने ट्वीट में ल‍िखा- सूर्या ने आज शाम के आसमान को प्रकाश‍ित कर दिया। उन्होंने पूरी पारी के दौरान कई कमाल के शॉट खेले। लेकिन जो सिक्स उन्होंने थर्डमैन की दिशा में खेला वह एकदम अलग रहा।

एक समय गुजरात के आठ विकेट 103 रन पर गिर चुके थे और मुबंई की जीत बेहद आसान लग रही थी मगर गेंद से कमाल दिखा चुके राशिद का इरादा बल्ले से भी कुछ कर गुजरने का था। रोहित की सेना जब तक अफगान पठान के इरादे को भांपती,तब तक गाड़ी बहुत दूर जा चुकी थी। राशिद ने मात्र 32 गेंदो में तीन चौके और दस छक्के लगाकर मैच में रोमांच पैदा किया और मैदान पर मौजूद दर्शकों की वाहवाही लूटी। हालांकि मुबंई के विशालकाय स्कोर को पाने में उन्हे कुछ और ओवर की जरूरत थी जिसकी इजाजत उन्हे नहीं थी।

राशिद के काम को आसान करने में ओस ने बखूबी काम किया। मुबंई के गेंदबाज हर एक बाल फेंकने के बाद गेंद को पोछते दिखायी पड़े। आकाश मढवाल को तीन विकेट मिले जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो दो विकेट चटकाये। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम पर सूर्य कुमार का बल्ला विरोधी गेंदबाजों को धूल चटाता दिखायी पड़ा। सूर्य की बल्लेबाजी के आगे गुजरात के गेंदबाज पानी मांगते नजर आये।

राशिद खान (30 रन पर चार विकेट) को छोड़ कर करिश्मायी सूर्य ने बाकी बचे चार गेंदबाजों की जमकर धुनायी की। अपनी नाबाद शतकीय पारी में सूर्य ने मात्र 49 गेंदे खेलकर 11 चौके और छह छक्के जमाये। मौजूदा आईपीएल सत्र का यह उनका पहला शतक था। इससे पहले नौ मई को उन्होने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 83 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

वानखेड़े में चमका सूर्य,मुबंई ने बनाये 218 | Suryakumar Yadav Best IPL Six

कप्तान रोहित शर्मा (29) और इशान किशन (31) ने मुबंई की शुरूआत आक्रामक रूप से की थी मगर पारी के सातवें ओवर में राशिद ने एक के बाद एक दोनों को पवेलियन पहुंचा कर मेजबान खेमे में हलचल मचा दी। राशिद ने अपने अगले ही ओवर में नेहाल बढेरा (15) का विकेट चटका कर गुजरात की पकड़ मजबूत की हालांकि एक छोर पर आंखे जमा चुके सूर्य कुमार ने नये बल्लेबाज विष्णु विनोद (30) के साथ 65 रन की भागीदारी कर रोमांच पैदा किया जबकि अंतिम तीन ओवर में उन्होने कैमरन (2) को एक छोर पर खड़ा कर 54 रन जोड़ कर टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।