खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग परस्थित कन्या महाविद्यालय में योग क्लब द्वारा डॉ.दर्शना और डॉ. प्रमिला के नेतृत्व में छात्राओं ने हरियाणा सरकार के योग आयोग द्वारा चलाएं जा रहे सूर्य नमस्कार अभियान के दौरान संगीत के साथ योग एवं सूर्य नमस्कार किया। भूमिका, महक, कुंजल, संतोष, दीप्ति,और पायल की टीम ने म्यूजिकल योग के साथ छात्राओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर डॉ.दर्शना ने छात्राओं को योग एवं सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज के तनाव भरे माहौल में संगीत अनेक मानसिक रोगों को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। Kharkhoda News
संगीत के साथ योग करने से हम शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक सभी दृष्टिकोण से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अतः हमें कम से कम आधा घंटा प्रतिदिन जरूर योग और सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए । सूर्य नमस्कार के लिए आज 65 छात्राओं ने अभ्यास किया। Kharkhoda News
दूसरी ओर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा डॉ.दर्शना की अध्यक्षता में डॉ नमिता ,डॉ.शालिनी और डॉ. रमेश सैनी द्वारा एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन ‘वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व’ विषय पर आयोजित किया गया। सनशाइन इंस्टिट्यूट खरखौदा के डायरेक्टर मनीष पाराशर और उनके सहयोगियों लक्षिता दहिया ,आंचल दहिया और सपना सैनी अपने विचार व्यक्त किया। मनीष पाराशर कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Kharkhoda News
स्वास्थ्य के क्षेत्र में, डेटा विश्लेषण में, व्यवसाय में, उपभोक्ताओं की मांग जानने में ,साइबर ठगी का पता लगाने इत्यादि बहुत से क्षेत्रों में इसके महत्व को हम देख सकते हैं। महाविद्यालय के कला संकाय कॉमर्स और वाणिज्य विभाग से लगभग 80 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान और अंत में छात्राओं ने प्रश्नोत्तर भी किए।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: सरकार की नगर निकाय चुनावों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले व नियुक्तियों पर रोक