Surya Namaskar Abhiyan: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की खेल नर्सरी में ‘सूर्य नमस्कार’ अभियान शुरू

Sirsa News
Sirsa News: सूर्य नमस्कार अभियान (2025) का आरम्भ

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Surya Namaskar Abhiyan: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा की एथलेटिक्स व हैंडबॉल खेल नर्सरी में हरियाणा योग आयोग द्वारा चलाये जा रहे सूर्य नमस्कार अभियाान का आरम्भ हुआ। एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह व हैंडबॉल कोच अमनप्रीत सिंह ने बताया कि आयुष विभाग ने 12 फरवरी तक सिरसा के 1 लाख लोगों को जोड़ने को लक्ष्य रखा है। Sirsa News

खेल विभाग सिरसा के निर्देशानुसार एथलेटिक्स व हैंडबॉल के सभी खिलाड़ीयों का पंजीकरण किया गया और एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह व हैंडबॉल कोच अमनप्रीत द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया। बच्चों का योग से होन वाले फायदे बताते हुए कहा गया कि इससे शारिरिक व मानसिक विकास होता है और सभी शारीरिक मानसिक व नैतिक सर्वांगीण विकास है। तथा रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इसलिए हमारे स्वास्थ जीवन के लिए योग जरूरी है। पूज्य पिताजी भी योग करने के लिए सभी को प्रेरित करते रहते है। Sirsa News

इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश धवन, स्पोर्टस इन्चार्ज चरणजीत इन्सां व र्स्पोटस मैनेजर अजमेर इन्सां व सभी कोच मौजूद रहे। और सभी ने खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Sarasvati River: ‘2.5 से 3 करोड़ वर्ष पुराना है पवित्र सरस्वती नदी का इतिहास’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here