खुशखबरी: 30 बिस्तर पर मिलेगी, असहाय लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा: अजयपाल प्रमुख

Ghaziabad News
Ghaziabad News : खुशखबरी :30 बिस्तर पर मिलेगी, असहाय लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा: अजयपाल प्रमुख

सुविधा: मुरादनगर क्षेत्र में हुआ सूर्या मल्टी एवं सुपर स्पेशलिटी 100 बिस्तर के  अस्पताल का शुभारम्भ | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: मुरादनगर क्षेत्र में  सूर्या मल्टी एवं सुपर स्पेशलिटी 100 बिस्तर युक्त अस्पताल का शुभारंभ हुआ। अस्पताल का उद्घाटन आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन आरपी चड्ढा ने किया। और  क्षेत्र के लोगों का स्वागत अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुनील चौधरी और अजय प्रमुख के जरिए  किया गया। अजय प्रमुख ने बताया कि अस्पताल में स्थानीय  लोगों को बेहद रियायती दरों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अस्पताल में असाध्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा। Ghaziabad News

और यह मुरादनगर क्षेत्र का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जिसमें की सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, आईसीयू नर्सरी, और अन्य  सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे, हड्डियों के व  न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी, यूरो सर्जरी व अन्य सभी प्रकार के ऑपरेशन इत्यादि की सुविधा बेहद रियायती दरों पर प्रदान की जाएगी।  ख़ास बात यह है कि इस  अस्पताल के जरिए 30 बिस्तर पर गरीब व असहाय लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मुरादनगर विधान सभा से  विधायक अजीत पाल त्यागी, चेयरमैन कृष्ण वीर चौधरी, सुधन रावत, पुष्पेंद्र रावत, ब्लॉक प्रमुख राहुल (डैनी) एडवोकेट कुंवर अयूब अली, चेयरमैन अमरजीत सिंह बड्डी, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, विनोद प्रधान, वहाब चौधरी पूर्व विधायक, निजाम चौधरी, ताज मोहम्मद और क्षेत्र के जाने माने  डॉक्टर और सैकड़ों स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Unnao Accident: यूपी के उन्नाव में बस ट्रक में टक्कर, 18 मरे 20 घायल