एसएसपी द्वारा थाना छतारी का किया गया औचक निरीक्षण

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत डिबाई सर्किल के मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना छतारी का औचक निरीक्षण किया गया। (Bulandshahr) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक छवि एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 107/116 सीआरपीसी 110जी, गुण्डा एक्ट आदि निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण एवं लाइसेंस शस्त्र जमा कराने व शस्त्र रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि

यह भी पढ़ें:– भिवानी में तीन बच्चो की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

अभिलेखों को अद्यावधिक करने व अवैध शराब, अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। इस दौरान छतारी (Chhatari) थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे। वही इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत डिबाई सर्किल के मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी डिबाई अजय कुमार उपस्थित रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।