घरौंडा नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग की टीम का औचक निरीक्षण

Karnal News
Gharaunda News: घरौंडा नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग की टीम का औचक निरीक्षण

अचानक पहुंचे अधिकारी तो मचा हड़कंप

  • सफाई व्यवस्था को लेकर टेंडर की गहन जांच | Karnal News

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। Gharaunda News: करनाल जिले की घरौंडा नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। करनाल सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नगरपालिका में सफाई व्यवस्था की जांच करते हुए रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए। टीम के अचानक पहुंचने से कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड में नज़र आए। सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगरपालिका में चल रहे सफाई कार्यों और टेंडर की शर्तों के पालन को लेकर विस्तृत जांच की। Karnal News

नगरपालिका घरौंडा में सफाई का टेंडर सुगम स्वच्छता कंपनी के पास है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसी टेंडर को लेकर जांच की और विभिन्न दस्तावेजों को बारीकी से परखा। टीम ने यह जांचने का प्रयास किया कि ठेका कंपनी सफाई व्यवस्था को सही तरीके से लागू कर रही है या नहीं। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका कार्यालय में सफाई व्यवस्था से जुड़े कई दस्तावेज चेक किए गए और सफाई से संबंधित रिपोर्ट्स की समीक्षा की गई।

टिप्परों में जीपीएस, कचरा तौलने की व्यवस्था की हुई जांच

सीएम फ्लाइंग की टीम ने सफाई कार्यों की निगरानी के लिए अपनाई जा रही व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इसमें टिप्परों में लगे जीपीएस सिस्टम, कचरा उठाने के बाद तुलाई के लिए उपयोग होने वाले धर्म कांटे, डंपिंग यार्ड की स्थिति और कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की गई। टीम ने इन सभी प्वाइंट को लेकर नगरपालिका अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए। जहां भी किसी प्रक्रिया में कोई कमी या गड़बड़ी नजर आई, वहां तत्काल पूछताछ की गई।

सीएम फ्लाइंग टीम ने नहीं दिया कोई बयान | Karnal News

निरीक्षण के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस जांच को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया। केवल इतना ही बताया गया कि यह एक रूटीन चेकिंग थी। टीम का मुख्य उद्देश्य सफाई टेंडर में निर्धारित मानकों की पुष्टि करना था।

नगरपालिका सचिव बोले-यह नियमित जांच थी

घरौंडा नगरपालिका के सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम की यह जांच नियमित प्रक्रिया का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि टीम ने सफाई कार्यों और टेंडर शर्तों के पालन को लेकर गहन निरीक्षण किया। उनकी जांच का उद्देश्य यह देखना था कि घरौंडा नगरपालिका क्षेत्र में सफाई का काम सुगम स्वच्छता कंपनी किस तरह कर रही है।

यह भी पढ़ें:– चंद्रशेखर धरणी हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने