सुरजीत कौर इन्सां की पार्थिव देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Walefare Work

साध-संगत ने पवित्र नारे के साथ दी अंतिम विदाई| Welfare Works

बठिंडा(सच कहूँ/अशोक गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते (Welfare Work) ब्लॉक बांडी के गांव गहिरी भागी में माता सुरजीत कौर इन्सां के मरणोंपरांत शरीरदान के किए गए प्रण को पूरा करते उनके पारिवारिक सदस्यों ने माता सुरजीत कौर इन्सा की पार्थिव देह को मेडीकल रिसर्च के लिए ुदान कर मानवता भलाई का कार्य किया है।

गांव के भंगीदास जसकरण सिंह इन्सां ने बताया कि उनके गांव की निवासी माता सुरजीत कौर इन्सां (90) र्स्व. हाकम सिंह अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे, जिनके बेटे बलदेव सिंह इन्सां, हरदेव सिंह इन्सां व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने अपनी माता की अंतिम इच्छा पूरी करते पार्थिव देह को मेडीकल रिसर्च के लिए एसजीटी मेडीकल कॉलेज व रिसर्च इंस्टीच्यूट बधेरा, गुरूग्राम हरियाणा को दान कर दी।

फूलों से सजाई गई वैन| Welfare Work

माता सुरजीत कौर इन्सां अमर रहे के नारों के साथ पार्थिव देह को फूलों से सजाई गई वैन द्वारा पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व बड़ी संख्या में ब्लॉक के रिश्तेदारों व अन्य क्षेत्रीय निवासियों ने मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। इस मौके ब्लॉक के जिम्मेवार, 25 मैंबर, 15 मैंबर, सुजान बहनें, विभिन्न गांवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्र्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई आदि उपस्थित थे।

पूज्य गुरू जी पवित्र प्रेरणाओं पर चलते किया शरीरदान| Welfare Work

  • ज्ञात रहे कि डेरा श्रद्धालु परिवार ने यह मानवता भलाई का कार्य पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यांे के तहत व उनकी प्रेरणा से किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।