सुरेंद्र लोहिया को मिला भिवानी गौरव पुरस्कार

Bhiwani News
समारोह में सुरेंद्र लोहिया को सम्मानित करते।

दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद कर दिलाई अलग पहचान | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी (Bhiwani) परिवार मैत्री संघ द्वारा दिल्ली में आयोजित भिवानी गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह में दिव्यांग खिलाड़ियों को पहचान देने वाले पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया को सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने उन दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मंच देने का काम किया है, जो कभी अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे। उन खिलाड़ियों को छोटी-छोटी खेल स्पर्धाओं के बल पर केवल भारत देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में पहचान दिलाने का काम किया है। बता दें कि वे फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं।

पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि वे अपने साथियों के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों को और बुलंदियों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को आईसीएल के फाउंडर आनन्द चुका, उनके पिता सीआर स्वामी, इंडिया हैड संगीत सिलवरी का भी उन्हें बड़ा सहयोग मिला है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने गौतस्करों से मुक्त कराए 16 गौवंश