Honesty: ईमानदारी की जिंदा मिसाल बने सूरतगढ़ के रामस्वरूप इन्सां!

Suratgarh News

पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरू सन्त डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ईमानदारी की राह पर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रेमी समिति के सेवादार प्रेमी रामस्वरूप इन्सां अपने ऑटो रिक्शा से सवारियों को नए बस स्टैंड से बाजार में छोड़़ने जा रहे थे। सवारियां बाजार में ऑटो रिक्शा से उतर कर अपने गंतव्य की ओर चली गईं, कुछ समय बाद प्रेमी रामस्वरूप इन्सां को उनके ऑटो रिक्शा में एक पर्स पड़ा हुआ मिला। उसे खोलकर देखने पर उसमें कुछ रुपए, आधार व जरूरी कागजात थे। Suratgarh News

आधार कार्ड से पता चला कि ये पर्स दीपक पुत्र सुगना राम सोनी आरसीपी कॉलोनी का है, एक कागज पर दीपक का मोबाईल नम्बर लिखा हुआ था। रामस्वरूप इन्सां ने यह जानकारी प्रेमी समिति के सेवादार पुर्णदास गजरा इन्सां व चरण सिंह इन्सां को दी। कागज पर लिखे नम्बर पर फोन करके दीपक को पुर्णदास गजरा इन्सां की कपडे़ की दुकान पर बुला कर वह पर्स सौंप दिया गया। अपने खो चुके पर्स व जरूरी कागजात को पाकर दीपक ने पूज्य गुरूजी व सेवादारों का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। Suratgarh News

Rajasthan Palanhar Yojana: पालनहार योजना के तहत बच्चों को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here