Supreme Court : नई दिल्ली (एजेंसी)। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून तक फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निचली अदालत द्वारा केजरीवाल को दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून तक टाल दी है। तब तक अरविंद केजरीवाल को रातें जेल की सलाखों के पीछे ही बितानी पड़ेगी। Arvind Kejriwal News
इस संबंध में जस्टिस मनोज मिश्रा और एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहेगी। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने जमानत आदेश पर अंतरिम रोक हटाने की मांग की। दूसरी ओर, ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने केजरीवाल की याचिका का विरोध किया और कहा कि हाईकोर्ट उनकी रोक याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। Arvind Kejriwal News
Update Your Aadhaar : सुनहरी मौका! इस तारीख तक आधार कार्ड फ्री में हो रहा अपडेट, आज ही लाभ उठाएँ