Delhi CAQM reprimanded: प्रदूषण एवं पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली वायु गुणवत्ता पैनल को फटकार

Delhi News

Supreme Court Reprimanded CAQM: नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण व पराली जलाने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को फटकार लगाई है तथा उसे निर्देश दिया है कि आयोग पराली जलाने को लेकर और अधिक सक्रिय रहे। Delhi News

सीएक्यूएम उसे और अधिक सक्रिय होने की जरूरत | Delhi News

शीर्ष अदालत ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को निर्देश दिया कि वो प्रदूषण और पराली जलाने को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों पर बेहतर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करे। अदालत ने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर पराली जलाने के वैकल्पिक उपकरणों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है।’’

अदालत ने कहा कि सीएक्यूएम ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन उसे और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके प्रयास और निर्देश वास्तव में प्रदूषण की समस्या को कम करने में कारगर साबित हों। न्यायमूर्ति आभा एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सीएक्यूएम को बेहतर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 3 अक्टूबर को तय की। Delhi News

Delhi MCD Election 2024: एमसीडी चुनाव को लेकर एलजी का आदेश ‘अवैध और असंवैधानिक’: दिल्ली की मेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here