नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम स्प्रे करेंगे। वहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि एसईबीआई इस केस में जांच जारी रखेगी और 2 माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सुप्रीम कोर्ट ने का कि सेबी ने हिंदनबर्ग रिपोर्ट और मार्केट वायलेशन समेत दोनों आरोपों पर पहले से जांच कर रही है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने हाल ही में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं इस मामले पर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को भ्रामक बताया था। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट जनता को गुमराह किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।