किसान आंदोलन का समर्थन हर आदमी का दायित्व : भूपेन्द्र हुड्डा

Bhupendra-Hooda

बोले : मैंने जिंदगी में इतना अनुशासित आंदोलन नहीं देखा 

(Bhupendra Hooda)

  • मकडोली टोल पर पहुंच किसानों को दिया समर्थन

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना अनुशासित आंदोलन नही देखा है। किसान पूरे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। (Bhupendra Hooda) वे सोमवार को मकडोली टोल पर पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूँ। किसान आंदोलन का समर्थन करना हर आदमी का दायित्व है, क्योंकि किसान द्वारा पैदा किए गए अन्न से हर वर्ग अपना पेट भरता है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे भाजपा के झूठे प्रचार प्रसार में न आएं और आक्रोशित न होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

किसानों की मांगें जायज, सरकार तुंरत करे समाधान

पत्रकारो से बातचीत में पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि यह तीन कृषि कानून किसान ही नहीं बल्कि आमजन के लिए भी अहितकारी हैं। सरकार ने यह कानून सिर्फ चंद पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए हैं।

  • किसानों की मांगें जायज हैं।
  • सरकार को बिना देरी किए इन काले कानूनों को रद्द कर एमएसपी पर गारंटी कानून भी बनाना चाहिए।
  • आज हर जगह सरकार के मंत्री व विधायकों का विरोध किया जा रहा है।
  • सरकार के अडियल रवैये के चलते अब तक 40 किसानों की मौत हो चुकी है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
  • ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता और गंभीरता से किसानों से बात करनी चाहिए।
  • उनकी मांगों को मानते हुए आंदोलन खत्म करवाना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।