ओईसीडी में शामिल होने के लिए ब्राजील की दावेदारी का समर्थन: ट्रम्प

Donald Trump

वाशिंगटन (एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल होने के लिए ब्राजील की दावेदारी का समर्थन कर रहे हैं। ट्रम्प ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के साथ मुलाकात के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ मैं ओईसीडी में शामिल होने के लिए उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा हूं।”

ब्राजीली राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि आपसी हितों के मुद्दों पर अमेरिका के साथ ब्राजील तेजी से जुड़ेगा। दोनों नेता रक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे गौरतलब है कि बोलसोनारो के गत वर्ष चुनाव में जीत हासिल कर ब्राजील का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और ब्राजील आर्थिक और कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से अपने संबंधों को नया रूप देने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।