
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होगी परीक्षा
RSMSSB Female Supervisor Recruitment 2024 : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा शनिवार, 13 जुलाई 2024 को पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन होगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जयपुर शहर के 11 केन्द्रों पर होगा जिसमें कुल 2 हजार 506 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। Rajasthan News
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 11 जुलाई से 13 जुलाई,2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्षा 11 जुलाई एवं 12 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा | Rajasthan News
उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में ही शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। Rajasthan News
Rajasthan Budget 2024 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को प्रस्तुत करेंगी बजट!