अधीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Patiala News
Bribe Arrested: विजीलैंस ब्यूरो ने धरा रिश्वतखोर पुलिस इंस्पैक्टर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने सोनीपत उपायुक्त कार्यालय के एक अधीक्षक और एक पुलिस उप निरीक्षक को क्रमश: 20,000 रुपये और 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि पहला मामला सोनीपत जिले का है, जहां ब्यूरो की टीम ने जिला उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक वेद प्रकाश को जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय के कलर्क जितेंद्र सिंह से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया।

आरोपी शिकायतकर्ता का तबादला सम्बंधी फाइल आगे आगे बढ़ाने के लिये रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी ने 30,000 रुपये की मांग की थी जिसमें से शिकायतकर्ता पहले ही उसे 10,000 रुपये दे चुका था। एक अन्य मामले में रेवाड़ी के जाटूसाना थाने के उप निरीक्षक अनिल कुमार को भोंडू भौतवास गांव निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र से 4,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया।

आरोपी पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ लम्बित एक मामले में समझौता कराने के एवज में 5,000 रुपये की मांग की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।