CET Exam 2024: पुलिस अधीक्षक ने कहा- वी कैन डू, सीईटी परीक्षार्थियों को दिलाई नशा मुक्त रहने की शपथ

CET Exam 2024: हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गुरुवार सुबह टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के परीक्षार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि नशे की रोकथाम के लिए हम सभी को ह्यवी कैन डूह्ण पंक्ति के साथ दृढ़ प्रतिज्ञा लेनी होगी, तभी इस सबसे बड़ी बीमारी से निजात मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेडिकेटेड और चिट्टा नशा लेने वालों की उम्र कुछ ही साल की होती है। इसलिए सोचिए कि उन माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी, जिन्होंने बच्चों के भविष्य को लेकर बड़े सपने संजोए हैं। CET Exam 2024

यह नशा जानलेवा साबित होता है। इस व्याधि को बढऩे से रोकने के लिए स्वयं के लिए संकल्प लेते हुए परिवारजनों और समाज के बीच जागरुकता फैलानी होगी। जन-जन तक नशा मुक्त भारत का संदेश पहुंचाना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। आगे बढि़ए और अपना कर्तव्य निभाइए। अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना ने युवाओं से कहा कि यह मीठा जहर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसलिए हमें मिलकर नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकना होगा। नशा मुक्त भारत अभियान को सार्थक बनाने में युवाओं की अहम जिम्मेदारी है।

परीक्षा के तीनों दिन परीक्षार्थियों को दिलाई गई शपथ | CET Exam 2024

आप सभी अच्छाइयों की ओर कदम बढ़ाते हुए संस्कारित बनें। अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए नशा मुक्त हनुमानगढ़ की संकल्पना को साकार करती मुहिम को जन आंदोलन बनाएं। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हमारा जिला नशा मुक्त बनेगा। इसमें बेटियों-बहनों को भी कदम बढ़ाने होंगे। हमें विश्वास है कि उनकी संवदेनशीलता से प्रत्येक परिवार नशा मुक्त होगा।

उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में शुरू मानस अभियान को लेकर हर जगह नशा मुक्ति की सार्थक मुहिम चल रही है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, उपखंड अधिकारी मांगीलाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया, भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, महाविद्यालय कार्मिकों सहित सीईटी परीक्षार्थी मौजूद थे। CET Exam 2024

By-elections UP Rajasthan: यूपी, राजस्थान उपचुनाव के लिए देखें, कौन कहां से लड़ रहा चुनाव! भाजपा की ल…